Bihar News: अनधरवाड़ा पंचायत मे महादलित बस्ती मे मुखियां द्बारा कोई विकास का काम नही दिखाई दे रहा है,नल जल नदारत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के अतर्गत अंधरवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 5मे कोई विकास का काम नही हूआ है।यहाँ तक कि सात निश्चय योजना अतर्गत नल जल का भी काम नही हूआ।दलितों का कहना है कि हमलोग के बस्ती मे नल जल का पाईप लगा ही नही है।इस भीषण गर्मी मे पानी का दिक्कत हो रहा है दूसरे के चापाकल से पानी ला कर पिना पड़ता है।वह भी पानी के लिए डाँट सुनना पड़ता है,मुखियां को नल जल का पाईप लगाने के लिए कहते है तो मुखियां पंकज शर्मा कहते है कि पाईप लग जाएगा।अब तो मुखियां का चुनाव नजदीक आ गया है कब पाईप लगाईएगा।ऐसे कहकर मुखियां पंकज शर्मा टाल मटोल करते आ रहे है।दूसरी बात यह है कि लगभग तीन साल पहले शौचालय के लिए गढ्ढे खुदबा दिए और बैक के पास बुक ले लिए और कहे कि बैक मे पैसा चला जाएगां जो कि तीन साल होने जा रहा है लेकिन आज तक पैसा भी नही आया और शौचालय बन सका।हमलोग दलित आदमी दूसरे के खेत मे शौच के लिए जाना पड़ता है ।हमलोगों के माँ,बहन परिवार को बाहर मे शौच करने को मजबूर है।मुखियां एक ही काम किया है जो दलित बस्ती मे साधारण रोड बनबा दिया है उसके बाद विकास का कोई काम नही किया है।कहने पर पंकज मुखियां कहते है कि तुम लोग मुझे वोट नही दिया है।हमलोगो को पानी निकालने का कोई उपाय नही है।घर के मुहान पर पानी लगा रहता है।अनधरवाड़ा पंचायत मे सोखता भी नही बना है।पंकज मुखियां का कहना है कि सरकार सोखता के लिए कोई फंड ही नही दिया है।गरीब दलित का कोई विकास का काम नही हो रहा है।रहने का भी दिक्कत होता है।अभी कोरोना संक्रमण का महामारी फैला हूआ है दलित बस्ती मे कोई दबा का छिड़काव तक नही हूआ है।यहां तक कि मुखियां को कोई काम के लिए कहते है तो डाड कर भगा देता है।किरण कुंवर,पुणम देवी,रूनियां देवी,सुमन देवी,रंजु देवी,रेशमा देवी,शोभा देवी, रविन्द्र माझी,रूनियां देवी,विनदेसर माझी, अमोद माझी, अरूण माझी, शंकर माझी,सुरज माझी, छठियां देवी, सरिता देवी, वृजेश माझी, संगीता देवी, लालबाबू माझी, सनोज माझी,इंदु देवी आदि लोगो का कहना है कि अंंधरबाड़ा पंचायत के मुखियां अमीरो का काम करता है गरीब दलित का काम नही करता है।हम गरीब आदमी कहा पर जाए किसके पास जाकर अपना आपबीती सुनाऊं।पैसे वाले को आवास आवटन करता है गरीब आदमी को घर तक नही देता है।यहां तक कि सरकार का योजना था कि हर दरबाजे पर मिट्टी भराई कर इट सोलिग करना था लेकिन कुछ नही किया गया।हमलोग काफी परेशानी मे जी रहे है।