Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: थाना टी0पी0नगर पुलिस द्वारा 03 अन्तराजीय वाहन चोर गिरफ्तार 

संवादाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मेरठ मे चलाये जा रहे वाहन चोरो के विरूद्ध अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परतापुर पुलिस टीम द्वारा 03 वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड, मुजफ्फरनगर एंव जनपद मेरठ के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी की 15 मोटर साईकिल व स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अपराधी है इनके द्वारा मेरठ के थाना कंकरखेडा , थाना मेडिकल, थाना जानी व आस-पास के क्षेत्रो व जिलो मे वाहन चोरी की अनेको घटनाये करना कबूल किया है तथा चोरी किये वाहनो को जनपद मेरठ सोती गंज के कबाडी जुनैद उर्फ चूनस पुत्र टन्ना निवासी पूर्वा फैय्याज अली थाना रेलवे रोड मेरठ व जाकिर उर्फ छब्बीस पुत्र यामीन निवासी सोल वाली गली जली कोठी थाना देहलीगेट मेऱठ को बेचते थे । अभियुक्तगणो के कब्जे से वाहनो चोरी करने हुते लॉक तोडने के लिये सूजा अलग से बनवाकर मोटर साइकिल चोरी करते है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्ता का नाम व पताः- विजय उर्फ अजय पुत्र श्यामसिह निवासी गली नंबर 14 ए ब्लाक कमालपुर बुराडी थाना बुराडी दिल्ली। व गोलू पुत्र श्यामलाल निवासी नई पाईप लाईन सेवाधाम एनसीआर कालोनी थाना सहिबाबाद गाजियाबाद (चौकी टिला ) हाल पता गली नंबर 12 मंडोली थाना हर्ष विहार दिल्ली। व समीर पुत्र जमीर अहमद निवासी अमराला थाना भोजपुर गाजियाबाद हाल पता विजयनगर हरमुखपुरी गली नंबर 2 मोदी नगर गाजियाबाद।
फरार अभियुक्त का नाम जुनैद उर्फ चूनस पुत्र टन्ना निवासी पूर्वा फैय्याज अली थाना रेलवे रोड मेरठ। व जाकिर उर्फ छब्बीस पुत्र यामीन जली कोठी थाना देहलीगेट मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक रघुराजसिह थाना टी0पी0 नगर मेरठ। व दीपक कुमार थाना टी0पी0 नगर मेरठ। व टिंकलसिह थाना टी0पी0 नगर मेरठ व पवन सिह थाना टी0पी0 नगर मेरठ व पुष्पेन्द्र सिह थाना टी0पी0 नगर मेरठ व आशु त्यागी थाना टी0पी0नगर मेरठ व विजय कुमार थाना टी0पी0नगर मेरठ व रोहित कुमार थाना टी0पी0 नगर मेरठ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स