Breaking Newsबिहार
Bihar News: राजापाकर मे इंटर विज्ञान की परीक्षा मे जानशी ने इंटर की विज्ञान परीक्षा मे प्रथम स्थान हासिल किया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।प्रखंड क्षेत्र मे प्रथम स्थान पाने वाली एक छात्रा ही है।राजापाकर बाजार के रहने वाले जीतेंद्र कुमार वर्मा व विजयालक्ष्मी श्रीवास्तव की पुत्री जानशी जया ने 424अंक अर्जित कर प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है।जानशी जया एसकेएम आरडीबी काँलेज भलुई की छात्रा है।उसकी सफलता से प्रखंड वासी गौरवान्वित है।उसका लक्ष्य आईएएस मे सफलता पाने की है।वह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरूजनों को देती है।