Ambedkernager News: डॉ०राम मनोहर लोहिया की पावन जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडरकरनगर जिले के समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवाद के महान पुरोधा,समाजवादी चिंतक एवं विचारक डॉ०राम मनोहर लोहिया की पावन जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया| आपको बता दे कि गोष्ठी कार्यक्रम में डॉ०राम मनोहर लोहिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर तथा वर्तमान परिपेक्ष्य में समाजवाद की प्रासंगिकता पर चर्चा परिचर्चा की गयी|संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राम शकल यादव रहे|संगोष्ठी में डॉ०राम मनोहर लोहिया के जीवन वृतांत पर सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त,पूर्व मंत्री पटेल गोपीनाथ वर्मा आदि ने परिचर्चा की|संगोष्ठी में कुशल संचालन का कार्य मुजीब अहमद सोनू ने किया|इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रणविजय सिंह,अनीसुर्रहमान,डाक्टर अभिषेक सिंह,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजित यादव,राम चन्दर गौंड,अनिल निषाद,बलिराम गौतम,अंकुर मांझी,जगदीश राजभर,रामवचन वर्मा,जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी क्षेत्र रामनगर पूर्वी से अजय गौतम एडवोकेट,अविनाश चौधरी,भीमलाल कन्नौजिया,राजबहादुर यादव,जुग्गीलाल गौतम,गंगाराम गौतम,संजय गौतम,अरविंद गौतम,दीपक यादव,बीपी गौतम सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य मौजूद रहे| .