संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के अब तक न्यूज 24 के मैनेजिंग डायरेक्टर और दशा और दिशा के सहायक संचालक प्रशांत मिश्रा जी के दादी का काफी दिनों से खराब स्वास्थ से जूझ रही थी | आपको बता दें कि प्रशांत मिश्रा के दादी का निधन 10/03/2021 को अपने घर वेलकुण्डा में दोपहर 2:00 बजे हुआ आज 11/03/2021उनका दाहसंस्कार दोहरीघाट मे हुआ।
मृत आत्मा को ईश्वर शान्ति प्रदान करे।इस दुख के घड़ी में सपरिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे दाहसंस्कार के समय इस मौके पर ग्राम प्रधान परमानंद वर्मा ,त्रियोगी नाथ मिश्रा ,चंद्रभूषण मिश्रा सुनील मिश्रा , बुट्न राय,जगत नारायण मिश्रा ( मुन्ना),सुरेश नोना,दयानंद मिश्रा एवं ग्राम के अन्य लोग भी उपस्थिति रहे।और वही हजारों आंखें नम हो गई। ढाढस पहुंचाने गए जिला पंचायत सदस्य सूर्यभान यादव,जिलापंचायत सदस्य के प्रत्याशी के प्रतिनिधि आनंद सिंह, रामदरश पटेल , बैजाबरी के प्रधान पद के लिए प्रधान प्रतिनिधि बुट्टन राय, राजू बर्नवाल,सहित ग्राम वासी मौजूद रहे ।