Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: 04 वर्षीय बच्ची का अप्रहांकर्ता पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानसार थाना प्रभारी नौचंदी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस नौचंदी को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सोहराबगेट बस स्टैंड से 04 वर्षीय बच्ची का अप्रहंकर्ता नौचंदी ग्राउंड में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी नौचंदी ने अपनी टीम के साथ समय करीब 11:40 बजे नौचंदी ग्राउंड में चेकिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा मे की गई फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम नौशाद कुरैशी पुत्र मुमताज कुरैशी निवासी सराय बहलिन थाना कोतवाली मेरठ बताया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि रात्रि में शोहराब गेट बस स्टैंड से 04 वर्षीय बच्ची का अप्रहैन मेरे द्वारा किया गया था। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नौचंदी पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के पास से 01 तमंचा 01 खोखा, 02 कारतूस 315 बोर व 01 स्कूटी चोरी की बरामद की गई।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स