Bihar News: काली दुर्गे राधे श्याम, गौड़ी शंकर सीताराम के महामंत्र साथ अष्टजाम यज्ञ शुरु।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महूआ मे भक्ति मय वातावरण मे कृषक कल्याण यज्ञ समिति द्बारा परसौनिया गुदरी पर सुबह8बजे से महा अष्टजाम यज्ञ प्रारंभ हूआ।महामंत्र काली दुर्गे राधे श्याम, गौड़ी शंकर सीताराम के महामंत्र से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान है।चौबीस घंटे के इस यज्ञ से क्षेत्र के परसौनिया के साथ साथ ओस्ति,फुलवरिया,, कुतुबपुर, माधोपुर, ताजपुर, मिरजानगर आदि गांव का वातावरण भी भक्ति मय बन गया है।महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर परसौनिया कल्याणेश्वर महादेव मंदिर मे भी लगातार भक्तों की कतार लगी हूई है।संम्पूर्ण वातावरण भोलेनाथ के जयघोष से गुंजायमान है।मंदिर रौशनी से जगमगा रहा है।इस यज्ञ मे समिति के अध्यक्ष कृष्णदेव सिह,सचिव जयकुमार सिह, सरपंच धर्म दास,डाँ अजय कुमार, अखिलेश कुमार, सुमन कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बालेन्द्र सिह,कमलेश सिह,दिनेश राय,अनिल सिह, देवनारायण दास,आदि लोग इस यज्ञ मे उपस्थित हूए।शुक्रवार को संध्या7बजे से विवाह कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया है।जिसमें माननीय विधायक मुकेश रौशन के हाथो कीर्तन मंडलियों के बीच पारितोषिक वितरण किया जाएगा।




