Breaking Newsबिहार

Bihar News: भगवान सूर्य एवं शनि की मूर्ति के जयपुर से आगमन पर खुशी मे लोकसेवा आश्रम मे आज होगा महाभंडारा-मौनी बाबा।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर हरिहर क्षेत्र के पावन भूमि स्थित लोक सेवा आश्रम मे सूर्य मंदिर एवं शनि भगवान की मंदिर कि स्थापना होना है।इसलिए कपिल मूर्ति भंडारा जयपुर से मूर्ति सोनपुर लोक सेवा आश्रम मे शनिवार के रात्रि मे पहुंच गया है।इस बात की जानकारी देते रविदर लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने बताया कि सूर्य मंदिर के मूर्ति36इंच तथा शनि देव महाराज की मूर्ति30इंच की है।दोनो भगवान की मूर्ति सही सलामत जयपुर से3मार्च से चलकर6मार्च को आश्रम मे पहुंच जाने की खुशी मे मौनी बाबा द्बारा8 मार्च सोमवार के दिन महाभंडारा का आयोजन किया गया है।इस भंडारा मे शामिल होने के लिए राज के विभिन्न जिलो के साथ साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों के संत महात्मा, अधिकारी, कर्मचारी, सभी प्रकार के धर्मावलंबियों को आश्रम की ओर से आमंत्रित किया गया है।इस महाभंण्डारा का आयोजन सेवानिवृत्त पुलिस अफसर अवधेश सिह हाजीपुर के द्बारा किया जा रहा है।मौनी बाबा ने यह भी बताया कि बहुत सोच विचार कर तथा ब्राह्मण शुभ मंगलकारी दिन निकाल कर दोनो मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगां।इस आश्रम मे जैसे ही मंदिर मे दोनो मूर्ति की आने के बाद सभी भक्तों मे खुशी की लहर दौड़ गई है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स