Ambedkernager News: विकास खंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम सभा परसौली में हुई समूह की महिलाओं की बैठक सकुशल संपन्न।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेकरनगर जिले के बिधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा परसौली में शासन के मंशानुरूप राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की हुई बैठक।आपको बता दें कि सभी को ट्रेनर के द्वारा दिया गया निर्देश। सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बने व आगे आकर कार्य करें और शासन के निर्देश को जानता तक पहुंचाएं और जागरूकता के साथ आगे बढ़े। उक्त गांव में सभी समूहों की महिलाओं ने बैठक में भाग लिया। और सर्वसम्मति से समूह की महिलाओं में से पांच लोगों को ग्राम संगठन के लिए चुना गया। ट्रेनर पूनम ने सभी को कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिया और प्रेम पूर्वक सक्रियता के साथ जागरूक होकर कार्य करें व शासन के निर्देशों का पालन करें। बैठक में चुनी गई महिलाओं का कार्य है कि ये नवनियुक्त गठित महिलाएं ब्लॉक से लेकर गांव तक सभी सूचना सभी समूह महिलाओं को देंगी।और अपने माध्यम से सूचना के आधार पर कार्य कराएंगी। उक्त बातें ट्रेनर ने कहा।बैठक में कुल छः समूह की महिला और पदाधिकारी गण उपस्थित हुईं।और वही ट्रेनर पूनम व गुड्डी शर्मा जिले से आकर दे रही हैं ट्रेनिंग। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और आगे भी निकल रही हैं और इनका भलन पोषण भी हो रहा है। समूह के द्वारा हर गाव – गांव में महिलाएं एक दूसरे से जुड़कर काम कर रही है और रोजगार के अवसर भी निकाल रही है। अपने अच्छे कार्यों के द्वारा समूह की महिला आत्मनिर्भर होकर समाज में अलख जगा रही हैं। विकासखंड रामनगर की ब्लॉक प्रबंधक रोली और रीना अग्रहरि के अच्छे कार्यों से हो रही है पूरे क्षेत्र में खूब प्रशंसा। समूह की महिलाएं अधिक से अधिक आत्मनिर्भर बन रही हैं। और एक दूसरे को जागरूक भी कर रही है।