Ambedkernager News: फतेह मोहम्मद मेमोरियल इण्टर कालेज परिसर मे एकदिवसीय महिला सेमिनार गोष्ठी का आयोजन।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत मज़बूत घर-मज़बूत समाज शीर्षक पर एकदिवसीय महिला सेमिनार गोष्ठी का आयोजन । आपको बता दें कि फतेह मोहम्मद मेमोरियल इण्टर कालेज जहाँगीरगंज मे प्रबन्धक मोहम्मद हारून अन्सारी की अध्यक्षता व मास्टर मोहम्मद अरशद के संचालन मे सम्पन्न हुआ। जिसमें वक्ताओं ने मजबूत समाज के लिए महिलाओं को और सशक्त बनने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं की मजबूती के बिना मजबूत समाज व राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है। फतेह मोहम्मद मेमोरियल इण्टर कालेज जहाँगीरगंज के प्रांगण में हुए कार्यक्रम की शुरुआत तराना-ए-फतेह मोहम्मद से की गई। गोष्ठी में छात्राएं सहित भारी संख्या महिला ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवक्ता एवं समाज सेविका श्रीमती संध्या गुप्ता ने कहा कि महिलाएं परिवार, समाज और राष्ट्र की नींव होती हैं। जब नींव मजबूत होगी तभी भवन भी मजबूत होगा। इसलिए महिला का सशक्त होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि महिलाओं ने आजादी के बाद से सामाजिक रूढ़िवादिता की जंजीरों को तोड़कर आगे बढ़ने का काम किया है। जिसका असर देश की तरक्की में साफ नजर आता है। आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं कम नहीं हैं प्रवक्ता मिस मग़फ़ेरा हसन अलीग ने कहा कि महिलाओं में धैर्य, साहस और नेेतृत्व करने की जबरदस्त क्षमता होती है। आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, जिससे समाज व देश को लाभ मिल रहा है।एस.एन.इण्टर कालेज इंदईपुर के पूर्व प्रधानाचार्य जनाब ताज मोहम्मद साहब ने कहा कि नारी को आदिकाल से ही शक्ति के रूप में पूजा जाता है। शक्ति का दूसरा नाम ही नारी है। महिलाएं अपने दम पर कुछ भी हासिल कर सकती हैं। आज खेल के मैदान से लेकर राजनीति, शिक्षा, विज्ञान, समाज सेवा, चिकित्सा हर क्षेत्र में महिलाएं अपना परचम लहरा रही हैं। किसी भी समाज में महिला की अनदेखी महिला को नहीं बल्कि समाज को कमजोर करती है। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य जनाब मोहम्मद तौफ़ीक़ अन्सारी, मास्टर मोहम्मद इरफान,रमज़ान अली,फिरोज़ अख्तर, राजेंद्र प्रसाद यादव,मुशर्रफ रज़ा,शैलेन्द्र यादव,कमलेश मौर्य,गोविंद मौर्य, अपराजिता त्रिपाठी, शाहीन कौसर,सहित गणमान्य व कालेज के छात्र छात्रा मौजूद रहे।