रिपोर्टर संजीव कुमार त्रिपाठी
अतरौलिया बता दे कि गोलू गौड़ पुत्र केशव गौड़ उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मदियापार थाना अतरौलिया आजमगढ के विरुद्ध थाना अतरौलिया पर वादिनी अंकिता राजभर पुत्री रामदरश राजभर उम्र करीब 16 वर्ष निवासी सुल्तानपुर पोस्ट मदियापार थाना अतरौलिया ने मु0अ0सं0 38/20 धारा 354/504/506 IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कराया । प्रार्थिनी ने आरोप लगाया है कि अपने घर से प्रतिदिन साइकिल से विद्यालय आती जाती है, अभियुक्त गोलू गौड़ पुत्र केशव जो शादी शुदा है रास्ते में रोककर छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करता है । बार बार मना करने के बाद भी उसकी आदत में कोई सुधार नही हो रहा है | गोलू ने प्रार्थिनी की साइकिल पकड़ लिया और प्रार्थिनी के साथ अश्लील हरकत करने लगा | प्रार्थिनी द्वारा जब शोर किया गया तो आसपास के लोगो को इकट्ठा होते देख गोलू गौड़ यह धमकी देते हुए भाग गया कि अगर तुम मेरी बात नही मानोगी तो मै तुम्हारी जिन्दगी बरबाद कर दूंगा ,तुम्हारा फोटो और वीडियो मै वायरल करके तुम्हारी शादी नही होने दूंगा | जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश में त्वरित कार्यवाही हेतु संज्ञान लेकर विवेचक को निर्देशित किया गया कि मुकदमे में नामित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करे, सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार सिंह मय हमराह का0 रामाशीष प्रजापति व का0 सत्येन्द्र गुप्ता के साथ दिनांक 01/03/2021 को क्षेत्र भ्रमण व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गोलू गौड़ पुत्र केशव गौड़ निवासी मदियापार को रोडवेज बस स्टैंड अतरौलिया के पास से समय सुबह 8.30 बजे गिरफ्तार किया,और चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।