Breaking Newsबिहार

Bihar News: वीरकुवर सिह द्बार से जानेवाली सड़क की जर्जर स्थिति राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रही है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार सिह

हाजीपुर वैशाली।महुआ अनुमंडल के रानीपोखर चौक से पूरव वीरकुवर सिह द्बार से जानेवाली सड़क की जर्जर स्थिति राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रही है।मालूम हो कि चंदन सिह लाईन होटल के समीप स्थित वीरकुवर सिह द्बार से लेकर राजापाकर बाजार तक की बदहाली का यह आलम है।

प्रत्येक दिन कौन न कौई राहगीर दुघर्टना मे जरू घायल होता है।सड़क पर बने दर्जनों गड्ढे हमेशा खतरे को आमंत्रण देता है।राजापाकर प्रखंड कार्यालय महज से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित यह सड़क आज भी सुशासन के इस सरकार के विकास की रोशनी से कोसो दूर है।रानीपोखर, लक्ष्मी पुर बारी,डुमरी, मुकुन्दपुर, पानापुर एवं मीरपुर पताढ अन्य सहित दर्जनों गांवों के लोगो़ को प्रतिदिन आवश्यक कार्य हेतू इस सड़क से आना जाना पड़ता है।जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।लोग जान हथेली पर लेकर इस सड़क से आवाजाही तो मजबूरी मे करते है।लेकिन सरकार एवं व्यवस्था को कोसते नजर आते है।स्थानीय लोगो़ का कहना है कि क्ई वर्षो से सड़क की स्थिति यहाँ जर्जर है।आक्रोशित स्थानीय लोगो़ ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से अविलंव मामले की जांच कराकर सड़क बनवाने की मांग की है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स