मेरठ न्यूज: थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चोरी की कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर एंव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैन्ट के कुशल निर्देशन में चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतु चोरो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान 27 फरवरी को समय करीब 09.45 बजे जली कोठी चौराहा के पास से थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा कमल हसन पुत्र जहीर हसन निवासी 1871 जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर को मुखबिर की सूचना पर चोरी की एक कार होन्डा सिटी रंग सलेटी नंबर DL 3C BA 2794 इन्जन नम्बर व L15A30160602 तथा चैसिस नम्बर MAKGD851HA10407815 को बरामद करते हुए कार के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त कमल हसन उपरोक्त के साथी अभियुक्त अक्काश पुत्र आसिक अली निवासी ड्रम वाली गली सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ व राशिद पुत्र समन निवासी मछली वाली गली थाना सदर बाजार मेरठ व अली पुत्र सम्मन अली निवासी ड्रम वाली गली सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ व ताहिर पुत्र नामालूम निवासी खालापार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर इसकी दुकान रुडकी चुंगी चौकी के सामने कबाडी दुकान बछेडी रोड मुजफ्फरनगर गिरफ्तारी के दौरान सकरी गलियो का फायदा उठाकर फरार होने मे सफल रहे । जिसके संबंध में थाना सदर बाजार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 35/2021 धारा 414 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है । अभियुक्त गण उपरोक्त के विरूद्ध थाना सदर बाजार मेरठ पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य थानों से भी आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.कमल हसन पुत्र जहीर हसन नि0 1871 जनकपुरी थाना सिविल लाईन मु0नगर
पुलिस टीम का विवरणः- दिनेशचन्द्र थानाध्यक्ष थाना सदर बाजार व दिलशाद अहमद व प्रताप सिह व विशाल खैवाल
व पंकज कुमार शामिल थे।