संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ-ताजपुर सड़क मार्ग के स्टेट बैक के पास रविवार की शाम अज्ञात वाहन से कुचलकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन मे स्थानीय लोगो ने उक्त अधेड़ व्यक्ति को इलाज के लिए पातेपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया, जहाँ डाँक्टरों ने उसे म।त घोषित कर दिया।मृतक की पहचान महुआ सिहसराय निवासी नंदलाल रात्र के पुत्र55वर्षीय राजेश्वर राय के रूप मे की गई।घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस ने पिक अप वैन को कब्जे मे ले लिया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों मे कोहरु मच गया है।