Breaking Newsबिहार
Bihar News: राजापाकर मे स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी ने संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह मे शिरकत की।

हाजीपुर वैशाली।राजापाकर की विधायक प्रतिमा कुमारी देर शाम संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती समारोह मे राजापाकर पहुंची।उनके पहुंचने पर युवा राजद नेता राजीव रंजन उर्ष पंकज यादव व रविदास समुदाय के लोगो़ ने प्रशन्नता व्यक्त की है।मालूम हो कि आज संत शिरोमणि रविदास महाराज की 644वीं जयंती समारोह प्रखंड विभिन्न भागों मे मनाई गई।इस अवसर पर विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा संत शिरोमणि रविदास महाराज के बताए मार्ग पर ही चलकर समरस समाज की स्थापना की जा सकती है।उनकी वाणी समाज के लिए प्रेरणा है।उनके साथ उनके पति समाज सेवी बी के दास भी थे।