मेरठ न्यूज: फर्जी मार्कशीट बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से मार्कशीट बनाने के उपकरण बरामद

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 26 फरवरी को थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र मऊखास में समयपुर मोड से फर्जी मार्कसीट बनाने वाले दो युवको को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से तैयार फर्जी मार्कसीटें वरामद की गयी। जिनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने कम्प्यूटर सिस्टम पर मार्कसीटो को फर्जी तरीके से नाम बदलकर दूसरी मार्कसीट तैयार कर 15-20 हजार रुपये में बेचते है। जिनकी निशादेही पर फर्जी मार्कसीट तैयार करने के उपकरण कम्प्यूटर, प्रिंटर, बनी अधबनी मार्कसीटें वरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- सचिन तोमर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी 60 कैलाश पुरी थाना नौचंदी जिला मेरठ। व सागर पुत्र देवदास सिंह निवासी 187/सी कालियागढी जाग्रति विहार थाना मैडीकल मेरठ।
आपराधिक इतिहासः- मुकदमा अपराध संख्या 56/21 धारा 420/465/467/468/471 भादवि थाना मुण्डाली मेरठ
बरामदगी का विवरणः- 01 मोनीटर, 02 प्रिंटर, 02 सीपीयू , 01 माऊस, 01 लिफाफ में बनी व अध बनी मार्कसीट, 01 लिफाफा में A/4 साईज का कागज।