Ambedkernager News: नौजवान भारत सभा के द्वारा मनाई गई, चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस ।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम सभा बहोरिकपुर में चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस के अवसर पर नौजवान भारत सभा ने एक सभा करके उनकी विरासत से लोगों को परिचित गया। इस मौके पर नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने कहा की चन्द्रशेखर आजाद एक ऐसा समाज बनाना चाहते थे जहां हर तरह का शोषण खत्म कर दिया जाए जातिगत भेदभाव- उत्पीड़न स्त्रियों का उत्पीड़न व धार्मिक झगड़ो का नामोनिशान न हो धर्म का राजनीति से पूर्ण पृथक्करण हो। आजादी के 74 साल बीत जाने के बाद भी देश की जनता शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार ,आवास आदि बेहद बुनियादी अधिकारों से वंचित है। देश के भविष्य कहे जाने वाले नौजवान रोजगार की तलाश में मारे- मारे फिर रहें हैं बेरोजगारी की मार से त्रस्त बहुत से युवा आज निराशा, अवसाद, अपराध, नशाखोरी और आत्महत्या के भंवर जाल में फंस गए हैं। स्कूल कॉलेजों,अस्पतालों,आवास, परिवहन आदि कामों अगर सरकार निवेश करें तो न केवल लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी होगी अपितु करोड़ रोजगार भी पैदा होंगे ।ऐसे समय में क्रांतिकारियों के सपनों को साकार करना बहुत ही जरूरी है ।नौजवान भारत सभा के आकाश ने कहा कि अगर हम चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीदों के सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो हमें एकजुट होकर समाज में समस्याओं के लिए संघर्ष करना होगा। कार्यक्रम में धर्मराज, मांधाता, राधेश्याम, अमित, रेहान, प्रेमचंद,अंतिमा, किशन, राजकुमार, कमलेश ,जयराम ,सचिन ,प्रकाश, राम उजागिर,अच्छेलाल,आरती, सहित ग्रामवासी मौजूद रहें।