सुशील चंद्रा
चौकी प्रभारी जरार मनीष पवार का तबादला आगरा के बालूगंज चौकी थाना रकाबगंज के लिए हो गया है।ट्रांसफर के बाद आज उन्होंने जरार चौकी का कार्यभार देकर आगरा के लिए प्रस्थान किया।प्रस्थान से पहले पुलिस चौकी जरार पर ग्राम प्रधान एवं टीम ग्रीन कैप एनजीओ व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मनीष पवार द्वारा जरार में की गयी सेवा के लिए उनका साफा बांधकर और फूल मालाओं से सम्मान किया गया। साथ ही सम्मानपत्र और कोरोना योद्धा की शील्ड प्रदान कर विदाई कार्यक्रम किया गया। विदाई कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज भावुक हो गए। विदाई समारोह में नरेन्द्रपाल ओझा, आलोक ओझा, नीलेश गुप्ता, सनी कुमार, ध्रुव तोमर, राजा भैया, अमित ओझा, राजकमल आदि लोग शामिल रहे।