Breaking Newsबिहार
Bihar News: सड़क की जर्जर हालत से परेशान लोगो़ मे रोष व्याप्त।महुआ के मुकुन्द पुर सिघाड़ा से नाई टोला सिघाड़ा तक।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ के मुकुन्दपुर सिघाड़ा से नाई टोला सिघाड़ा तक जानने वाली सड़क निर्माण के लिए संवेदक ने योजना के कार्य प्रारंभ का बोर्ड तो लगभग पाँच महीने लगा दिया लेकिन सड़क निर्माण कार्य अबतक शुरू नही हूआ।जिससे स्थानीय लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क की जर्जर हालत से परेशान लोगो़ मे रोष व्याप्त है।मुकुन्दपुर सिघाड़ा स्थित महुआ जंदाहा मुख्य मार्ग से नरसिह स्थान मंदिर एवं वीरपुर सिघाड़ा होतज हूऐ नाई टोला सिघाड़ा तक जानेवाली2,600किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए संवेदक ने 47लाख57हजार233रूपये की प्राक्ललित राशि का बोर्ड तो अगस्त2020मे लगा दिया।जिसमें कार्य प्रारंभ की तिथि भी अगस्त महिना ही दिखाया गया है।