मेरठ न्यूज: थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी के साथ बलात्कार करने वाले दो अभियुक्तगण गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार नाबालिक लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष सरूरपुर जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा 26 फरवरी को थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 54/2021 धारा 342 /354A /363 / 366/ 376 /120B भादवि व 3 / 4 पॉक्सो से सम्बन्धित अभियुक्तगण राहुल पुत्र रिशीपाल उर्फ श्रीपाल व अभिषेक कुमार पुत्र चन्दर उर्फ चन्दरपाल निवासीगण ग्राम पाचंली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर जूनियर हाईस्कूल पाँचली के पास से समय करीब 11:30 बजे माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा -निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्तगण का नाम व पताः- राहुल पुत्र रिशीपाल उर्फ श्रीपाल निवासी ग्राम पाचंली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जनपद मेरठ। व अभिषेक कुमार पुत्र चन्दर उर्फ चन्दरपाल निवासी ग्राम पाचंली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।