Etawah News: ग्रामीण क्षेत्र के कुरसेना में किसान यूनियन की बैठक की गई।
आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर केग्रामीण क्षेत्र के कुरसेना में किसान यूनियन की बैठक की गई। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव और ललित त्यागी प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम में मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में मोदी सरकार जो काले कानून नियम लाये है उससे किसानों की जमीन को पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है और ऐसे- ऐसे नियम लाना चाहती है जिससे किसान जमीन पर कुछ भी न कर सकें। इस दशा में किसान अपनी जमीन बचाने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों ने सरकार के खिलाफ दिल्ली बॉडर पर धरना दे रही है। लेकिन मोदी सरकार किसानों को भ्रमित कर रखा है। वे उत्तर प्रदेश के किसानों को जाग्रत करने के लिए गांव – गांव जाकर बैठक करेगे और सरकार के विरोध में आंदोलन करेंगे। वही पर विद्याराम यादव विधान सभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी से, ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा कहा सरकार की नीतियों को किसानों को समझना पड़ेगा।मोदी सरकार की तानाशाही किसान नही सहेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीतम सिंह यादव ने की। बैठक में मौजूद युवा जिला अध्यक्ष शेखर यादव, ह्रदयराम यादव, क्रांतिकारी अशोक यादव, राम प्रकाश यादव जिला सचिव राजवीर सिंह,रामचंद दुबे और उपस्थित ग्रामीण किसान भाई रहें।