Agra News:- संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव।
सुशील चंद्रा
जनपद आगरा के बिजौली गांव में देर रात एक नवविवाहिता सुनीता उम्र लगभग 20 वर्ष फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती हुई मिली।पड़ौसी ने फोन पर थाना बाह में सूचना दी।सूचना के आधार पर बाह पुलिस मौके पर पहुंच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से नवविवाहिता के मायके पक्ष का मोबाइल नंबर लेकर मायके वालों को सूचित कर दिया ।सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने नवविवाहिता को फांसी पर मारकर लटकाए जाने के आरोप ससुराली जनों पर लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिनाहट के थाना बसईअरेला क्षेत्र के सबोरा निवासी हसन खां पुत्र शहजाद खान ने 3 माह पूर्व 25 नवंबर 2020 को अपनी पुत्री सुनीता की शादी बिजौली निवासी शाहिद खान पुत्र भूरे खान के साथ की थी जिसमें उसने अपनी हैसियत के अनुसार ससुराली जनों को दान दहेज दिया था लेकिन ससुराली जन दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और आए दिन विवाहिता का शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे थे जिसके बारे में कई बार उनकी पुत्री ने बताया था कि उसका पति शाहिद खान उसका ससुर भूरे खा देवर साजिद ननंद समीना मामा सलीम खान, नाथू खान उससे कार की मांग करते हैं और मारपीट करते हैं। देर शाम किसी पड़ोसी ने फोन पर थाना बाह पुलिस को नवविवाहिता के घर में फांसी लगाने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पड़ोसियों से मायके पक्ष के लोगों का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें घटना के बारे में अवगत कराया। मायके पक्ष के लोगों के देर रात पहुंचने पर पुलिस ने मकान में घुसकर देखा तो विवाहिता फांसी के फंदे से लटक रही थी घटनास्थल से ऐसा प्रतीत हो रहा था की फांसी से पहले नवविवाहिता की किसी के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ हो वहीं उसके पिता हसन खां ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि ससुरालीजनों ने उसको मारने के बाद फांसी के फंदे से लटका दिया है। जिस कमरे में विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी थी उस कमरे की खिड़की और दरवाजे सभी खुले हुए थे लेकिन बाहर मेन गेट बंद था।मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये ससुरालियों की ही साजिश का नतीजा है। नव विवाहिता के पिता हसन खाने ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पति शाहिद खान, ससुर भूरे खा, देवर साजिद, ननंद समीना, मामा सलीम, नाथू खा के खिलाफ उसकी पुत्री को जान से मारने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं नवविवाहिता की मौत से मायके पक्ष के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था।घटना के बाद ससुरालीजन मौके से भाग गए। पुलिस घटना की जानकारी करने में जुट गई है।