संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सरैया प्रखंड अतर्गत गोरिगामा डीह पंचायत के आनंदपुर गंगौलिया वार्ड ऩबर12मे6महीने से जल आपूर्ति ठप है।उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हूए कहा की जब वे लोग पानी सप्लाई की मांग करते है,तो टाल मटोल दिया जाता है।ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय मे दिनांक26/02/2020को आवेदन दिया था।और जाँच कि मांग किया था।लेकिन अभी तक किसी तरह के कोई कारवाई नही किया गया है।

अनियमितता की शिकायते लगातार अधिकारियों से ग्रामीण व जनप्रतिनिधि कर रहे है।करोड़ो खर्च के बाद भी ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नही मिल पा रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष2016मे सात निश्व के तहत हर घर नल का.जल योजना शुरू की थी।इस योजना के तहत आमलोगों के घरो तक सहज एवं सुलभ ढंग से स्वच्छ पानी पहुंचाने की मुहिम सरकार ने शुरु की ,लेकिन संबंधित अफसरों की अनदेखी व जनप्रतिनिधियों की सुस्त के कारण इस योजना का लाभ लोगो को नही मिल पा रहा है।