Ambedkernager News: पूर्व विधायक का हुआ आकस्मिक निधन, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर

संवाददाता-लालचन्द
उत्तर प्रदेश/जनपद अम्बेडकरनगर के विधानसभा-आलापुर279 क्षेत्र- राजेसुलतानपुर के मूल निवासी मृदुभाषी,सरल व मिलनसार स्वभाव के धनी माननीय भीम प्रसाद सोनकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक,उम्र लगभग 64 वर्ष का आज दिनांक 23-02-2021 दिन मंगलवार शाम लगभग 5:15 पर पैतृक निवास स्थान-राजेसुलतानपुर (आवास)पर हृदय गति रुक जाने के कारण आकस्मिक स्वर्गवास हो गया।जिसकी सूचना मिलने पर विधानसभा आलापुर व जनपद-अम्बेडकरनगर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ने लगी।जिसकी सूचना मिलते ही पूर्व सांसद,वरिष्ठ सपा नेता त्रिभुवन दत्त की सम्बेदना व मौखिक रुख का अंदाजा लगाते ही विधान परिषद में स.पा.नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन,पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा,पूर्व स.पा.जिला अध्यक्ष एम.एल.सी.हीरालाल यादव,विधायक सुभाष राय,पूर्व एम.एल.सी.विशाल वर्मा,प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील यादव,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अश्विनी यादव,अजीत यादव,विधानसभा सचिव बच्चूलाल सोनकर,पूर्व विधानसभा महासचिव सुरेंद्र शर्मा,हेमंत यादव,राजेश यादव सहित विधानसभा-आलापुर व जनपद-अम्बेडकरनगर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों के अति जिम्मेदार लोगों की तरफ से बिधान सभा-आलापुर के पैतृक निवास स्थान राजेसुलतानपुर पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने का अनुरोध किया जा रहा है।साथ ही साथ कुदरत से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु अपील की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्र व जनपद-अम्बेडकरनगर से अन्य राजनैतिक दलों व गैर राजनीतिक दलों,सामाजिक संगठनों के अति जिम्मेदार लोगों की तरफ से शोक संवेदना ब्यक्त करने हेतु मौके पर लगातार ताता लगा हुआ है।