Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News:- मथुरा में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता में बाह की उड़नपरी ने किया कमाल।

सुशील चंद्रा
कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती वो एक न एक दिन अपनी चमक जरूर बिखेरती है। ऐसा ही कुछ बाह की उड़नपरी अम्बिका वर्मा के बारे में चरितार्थ हो रहा है। बता दें कि बाह की धरती ने कई राष्ट्रीय लेबल के खिलाड़ी दिए जिन्होंने अपने – अपने क्षेत्रों में अवार्ड हासिल किए।वर्तमान समय में भी बाह की एक उड़नपरी मनीषा कुशवाह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा बिखेर रही हैं उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए एक और उड़नपरी राष्ट्रीय लेबल पर उड़ान भरने को तैयार है।

Agra News: In the national sports meet competition held in Mathura, Udhanpri of Bah did wonders.

अभी मथुरा में चल रही नेशनल स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता 2021-22 में अंडर 14 वर्ग में बालिकाओं की 3000 मीटर दौड़ में बाह की अम्बिका वर्मा ने तमिलनाडु की शरिसुरुथा को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।बता दें कि बाह क्षेत्र में ऐसी सैकडों प्रतिभाएं हैं जो कि साधनों और संशाधनो के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाती हैं।बाह क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और जनप्रतिनिधियों से बाह में स्टेडियम बनाने की माँग की जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाएं देश के लिए प्रतिभाग कर सकें लेकिन अभी तक बाह वासियों को स्टेडियम की माँग पूरी नहीं हो सकी है कहीं न कहीं यह बाह क्षेत्र का दुर्भाग्य ही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स