Ambedkernager News: शोक संवेदना ब्यक्त करने व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व सांसद व स.पा .के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन दत्त

संवाददाता-लालचन्द
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के इन्दईपुर बाजार निवासी डब्लू गुप्ता के यहाँ कार्यक्रम में शामिल हुए|ततपश्चात पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने ग्राम सभा मुड़ियारी में अध्यापक देवानन्द गौतम के पिता के निधन व सरयू नगर निवासी कोदई सिंह के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की तथा भरतपुर बाजार व सरयूनगर में कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात की|इस दौरान सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,रमेशचन्द्र गौतम,अजय गौतम एडवोकेट,रिंकू पाण्डेय,प्रधान मायाराम,राजेन्द्र तिवारी,रामप्रवेश यादव,प्रमोद मिश्र,विन्ध्याचल प्रजापति,हरेन्द्र गौतम,राजेश यादव,अनिल कुमार,डाक्टर राम हित चौहान,दयाराम गौतम,संजय गौतम,रामसहाय गौंड,गुरुदेव गौतम,नंगे तिवारी,सूरज निषाद,फूलचन्द्र गौतम,ललित यादव,नकछेद,राहुल यादव,श्याम सुंदर,स़जय गौतम,कन्तराज चौरसिया,पप्पू गौतम,राम आशीष,जगदीश गौतम,पतिराम,अन्नू कन्नौजिया आदि मौजूद रहे|