Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: हरिओम महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम।

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

अतरौलिया थानाक्षेत्र के अतरैठ स्थित हरि ॐ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के व्यवस्थापक प्रदीप सोनी ने की। कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रदीप सोनी ने बताया कि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत मलिन बस्तियों की सफाई की गई साथ ही स्वच्छता के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। एनएसएस कार्यक्रम के अधिकारी मुख्यातिथि डॉ मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम सात दिवसीय कैंप लगाकर के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सामाजिक सरोकार महाविद्यालय परिवार द्वारा कराया जा रहा है ।समाजसेवी राजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि ऐसे कार्यों से छात्रों में देश के प्रति समर्पण की भावना उत्पन्न होती है। महाविद्यालय के प्रबन्धक आदित्य जायसवाल ने आये हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार पाण्डेय, प्रतिमा यादव, राकेश पाण्डेय, डॉ रामआसरे, योगेन्द्र, देवेन्द्र पाण्डेय, महेन्द्र कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स