संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मुजफ्फरपुर-राजस्व आसूचना निदेशालय मुजफ्फरपुर व पूर्णियां की टीम ने संयुक्त आँपरेशन मे गुरुवार को जिले के गायघाट के मैठी टोल प्लाजा से 1058 किलो गाँजा लदे ट्रक को पकड़ा।गांजा की खेप नागालैंड नंबर के ट्रक पर लोड थी।गुप्त सूचना के आधार पर डीआर आई की टीम ने पकड़ा।जब्त किये ग्ए गांजा की कीमत बाजार मे लगभग 1,58करोड़ रूपये आंकी गई है।इस दौरान डीआर आई की टीम ने मादक पदार्थ लोड ट्रक को ले जा रहे दो कैरियरों को भी धर दबोचा हे।इनकी पहचान पंजाब के ट्रक चालक जसवीर सिह और सिलीगुड़ी के खलासी गोपाल क्षेत्री के रूप मे हूई है।दोनो से मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर मे स्थित डीआर आई के कार्यालय पर क्ई टीमे द्बारा गहन पुछताछ पूरी होने के बाद शुक्रवार को कोर्ट मे पेश किया जाएगा।सूचना के अनुसार ट्रक त्रिपुरा के उदयपुर से वैशाली के हाजीपुर के लिए चला था।