Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news मॉडल व डांसर सौरभ सिंह ‘मिस्टर बिहार’ का खिताब व ट्रॉफी जीतना गौरव की बात:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पटना के होटल चाणक्य में बीते 10 अप्रैल को आई ग्राम नामक संस्था के बैनर तले आयोजित ‘मिस्टर एंड मिस बिहार 2021’ प्रतियोगिता में कामयाबी का परचम लहराने वाले पश्चिमी चंपारण के बेतिया (गंडक कॉलोनी) निवासी मॉडल और डांसर सौरभ सिंह के मिस्टर बिहार का खिताब अपने नाम कर लिया है।

 

Bihar news मॉडल व डांसर सौरभ सिंह 'मिस्टर बिहार' का खिताब व ट्रॉफी जीतना गौरव की बात:गरिमा

बिहारभर के चुनिंदा प्रतिभागियों को प्रत्येक राउंड मे पीछे छोड़ते हुए ‘मिस्टर बिहार’ का खिताब की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे। उनकी इस कामयाबी पर बेतिया नगर निगम क्षेत्र सहित पश्चिमी चंपारण जिलाभर के लोगों में काफी खुशी का ज्वार है। गरिमा देवी सिकारिया द्वारा सौरभ सिंह को सम्मानित करने गंडक कॉलोनी पहुंचने पर उनके परिजन सहित दर्जनों लोगों के द्वारा भरपूर उत्साह के साथ श्रीमती सिकारिया का स्वागत किया गया। जिससे वे काफी अभिभूत हुई। उन्होंने कहा कि सौरभ सिंह की इस कामयाबी से पूरा पश्चिम चम्पारण जिला व हमारा नगर निगम क्षेत्र गौरान्वित हुआ है। मौके पर प्रेमचंद्र दुबे इत्यादि दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button