Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgarh News: समस्त विद्यालय/संस्था/मदरसे छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन पत्रों की सूची, शपथ पत्र तथा कवरिंग लेटर 19 फरवरी तक उपलब्ध करायें

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम 
प्रतापगढ़ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संचालित छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स की विद्यायल/मदरसा/संस्था स्तर से अन्तिम तिथि 12 फरवरी समाप्त हो चुकी है और जनपद स्तर से अग्रसारित/निरस्त करने की अन्तिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित है। उन्होने समस्त विद्यालय/संस्था/मदरसों को निर्देशित किया है कि अपने विद्यालय/संस्था/मदरसों से अग्रसारित आनलाइन आवेदन पत्रों की सूची, शपथ पत्र तथा कवरिंग लेटर के साथ दिनांक 19 फरवरी तक सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी से अग्रसारित कराते हुये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन प्रतापगढ़ को उपलबध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में हार्ड कापी न प्राप्त होने के कारण आपके संस्थान का डाटा जनपद स्तर से निरस्त कर दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रधानाचार्य/इंस्ट्यिट नोडल अधिकारी की होगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स