Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: पुलिस द्वारा अपमिश्रित शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अपमिश्रित शराब, यूरिया व बिना नम्बर की मोटर साईकिल बरामद।

संवादाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में 16 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं सीओ किठौर के मार्ग दर्शन में थाना खरखौदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण मुस्लिम पुत्र खान मौहम्मद व शहजाद पुत्र फकीरा व जाहिद पुत्र रहीसुद्दीन व रियाजुद्दीन पुत्र अहमद निवासीगण ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ को फफूडा से पीपलीखेडा को जाने वाले रास्ते पर अर्द्धनिर्मित अस्पताल में समय करीब 05:10 बजे फर्द बरामदगी / गिरफ्तारी व 30 लीटर रेक्टीफाईड स्प्रिट (अपमिश्रित शराब), पांच किलो यूरिया, 22 पव्वे भरे व 28 खाली पव्वे, एक बाल्टी, एक मग, एक कीप, दो अदद चाकू, एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर सहित गिरफ्तार किया गया।जिनके द्वारा अपने अन्य साथी अफरीद पुत्र अहमद शहीद, वाहिद पुत्र रहीसुद्दीन,फकरुद्दीन पुत्र महरखाँ निवासीगण ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ,आसिफ पुत्र यासीन निवासी ग्राम आड थाना मुण्डाली जनपद मेरठ हाल निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ के साथ मिलकर अपमिश्रित शराब तैयार कर आस पास का गांवो में बेचकर अवैध रूप से पैसे कमाते थे । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खरखोदा पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
मुस्लिम पुत्र खान मौहम्मद निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ। व शहजाद पुत्र फकीरा निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ। व जाहिद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ। व रियाजुद्दीन पुत्र अहमद निवासीगण ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।

गिरफ्तारी का स्थान व समय –
फफूडा से पीपलीखेडा को जाने वाले रास्ते पर अर्द्धनिर्मित अस्पताल में समय करीब 05:10 बजे। बरामदगी 30 लीटर रेक्टीफाईड स्प्रिट (अपमिश्रित शराब), पांच किलो यूरिया, 22 पव्वे भरे, 28 खाली पव्वे, एक बाल्टी, एक मग, एक कीप,दो अदद चाकू, एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर

गिरफ्तार करने वाली टीम—
मौहम्मद नाजिर, मनोज कुमार ,आलोक कुमार, राहुल कुमार, कृष्ण कुमार व आजाद बाबू शामिल थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स