संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले मे 16 फरवरी को विशाल कश्यप पुत्र संजीव कश्यप निवासी जयदेवी नगर थाना नौचंदी मेरठ, ने थाना सिविल लाइन पर रात्रि करीब 08:50 बजे पर सूचना दी कि विक्टोरिया पार्क के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उसका मोबाइल लूट लिया । इस सूचना पर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर टीमें बनाकर चेकिंग शुरू कर दी गई । थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा किला रोड पर यादगार पुल के पास चैकिंग की गयी । चैकिंग के दौरान एक बाईक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो बाईक सवार बदमाशो ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे । पुलिस द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया तथा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग के दौरान मिलिट्री फार्म के पास अभियुक्त घायल हो गया जिसको गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व कारतूस 315 बोर व लूट का मोबाइल बरामद हुआ ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम मल्खे उर्फ जीतू पुत्र भूरे उम्र 28 वर्ष निवासी खानपुर सराय थाना कोतवाली जनपद सम्भल हाल पता सुगंध स्वीट्स हाउस नगला बट्टू थाना सिविल लाईन मेरठ व फरार अभियुक्त का नाम दीपक उर्फ संदीप पुत्र रूपचंद कश्यप निवासी गली नंबर 01 कैलाशपुरी मेरठ बताया । घायल बदमाश को उपचार हेतु पीएल शर्मा जिला अस्पताल भेजा गया । अभियुक्त सुगंध स्वीट हाउस नगला बट्टू मेरठ, पर हलवाई का काम करता है । पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि आज रात में विक्टोरिया पार्क के पास उन्होंने एक मोबाइल लूटा था । जो मौके से बरामद हुआ है । इसके अतिरिक्त अभियुक्त ने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर नौचंदी, सिविल लाइन, मेडिकल व कई अन्य क्षेत्रों में लूट की घटनाएं की है । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है । थाना सिविल लाईन पर अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- मल्खे उर्फ जीतू पुत्र भूरे उम्र 28 वर्ष निवासी खानपुर सराय थाना कोतवाली जनपद सम्भल हाल निवासी सुगंध स्वीट हाउस नगला बट्टू थाना सिविल लाईन मेरठ।
(घायल) फरार अभियुक्त का नामः दीपक उर्फ संदीप पुत्र रूपचंद कश्यप निवासी गली नंबर 01 कैलाशपुरी मेरठ।
बरामदगी का विवरणः- 01 मोबाईल लूटा हुआ। व 01 तमंचा 315 बोर। व 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर। व 01 TVS मोटर साईकिल।