जनपद प्रतापगढ़ बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ चाइल्ड लाइन द्वारा शहर में अभियान

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । पुलिस महानिदेशक उत्तर –प्रदेश के निर्देशन मे चलाये जा रहे भिक्षावृति के खिलाफ चाइल्डलाइन व पुलिस विभाग के द्वारा जिले में आज संयुक्त अभियान चलाया गया।जिसकी शुरुआत पुलिस अधीक्षक परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम ) दिनेश कुमार द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर किया।इस अवसर पर श्री दिवेदी ने कहा की बाल भिक्षावृत्ति एक सामाजिक अभिशाप है, आइये हम सब मिलकर इसे मिटाये।
इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने कहा की बाल अधिकारों का हनन एक अक्षम्य अपराध है, इसके लिए सबको आगे आना होगा. इस अवसर पर चाइल्डलाइन निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि बाल भिक्षावृति जैसी कुरीति को मिटाए बगैर भारत के भविष्य को सवांरा नहीं जा सकता, इसे सभ्य समाज से ख़त्म करना ही होगा।
इस दौरान टीम द्वारा रोडवेज बस स्टेशन, कंपनी गार्डेन, बेला देवी मंदिर, जामा मस्जिद, चौक, रेलवे स्टेशन ,भगवा चुंगी जाकर बाल भिक्षाबृत्ति के खिलाफ सर्च आपरेशन चलाया गया और पर्चे बाँट कर लोगों को जागरूक भी किया गया। अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति करते हुए भैरोपुर बस अड्डे पर एक बच्चा भी पाया गया। जिसे टीम द्वारा बाल न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया और बच्चे के माता –पिता को बुलाकर हिदायत के साथ बच्चे को सौपा गया।अभियान के दौरान लोगों में उत्सुकता रही जिसे स्थानीय लोगो और संबन्धित अधिकारियों ने अभियान के प्रति अपना समर्थन भी व्यक्त किया।
इस अभियान मे सी०ओ० सदर तनु उपाध्याय सहित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी राघवेद्र सिंह, बिशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्रा, महिला सिपाही सविता देवी, चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक कृष्णा कान्त राय व टीम मेंबर रीना यादव, अभय राज, सौरभ कुमार, आजाद आलम, बीनम विश्वकर्मा, हुसनारा बानो, निशा परवीन व संतोष कुमार आदि लोगों की सक्रिय भूमिका रही।