Breaking Newsबिहार

Bihar News: संकट मोचन मंदिर मे राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट का उद्धांटन किया गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।बराँटी ओपी क्षेत्र अतर्गत अनधरबाड़ा पंचायत के अजमतपुर ग्राम स्थित संकटमोचन मंदिर के प्रागण मे आज दिनांक 16/02/2021को दो बजे दिन मे राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट का आयोजन किया।जिसमे अनधरबाड़ा पंचायत के मुखिया एवं पशुपालन विभाग के भूतपूर्व अधिकारी ब्रजनंदन शर्मा एवं स्थानीय लोग उपस्थित हूए।संकटमोचन मंदिर के प्रांगण मे राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट का उद्धांटन ब्रजनंदन शर्मा द्बारा किया गया।स्थानीय लोग बीएन शर्मा को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया, पंचायत के सभी गणमान्य लोग एक दूसरे को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।सम्मानित पाने वाले बीएन शर्मा,महेश शर्मा, इत्यादि लोग उपस्थित हूए।राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट मे सभी लोग योगदान देने के लिए इच्छुक हूए।इस ट्रस्ट मे शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्धन छात्र छात्राएं को पढने के लिएं इस ट्रस्ट के माध्यम से उन्हें सहायता दिया जाएगां।और समाज की प्रगति मिलेगी।ब्रजनंदन शर्मा का कहना है कि इस राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट के माध्यम से दूर दराज के लोगो को भी सहायता मिलेगी।इसके लिए हम इसका कमेटी बनाउंगा।उस कमिटी मे सभी लोग का सहयोग होना अनिवार्य है।इस आयोजन मे अनधरबाड़ा पंचायत के मुखिया, मुकुंद शर्मा, विजय शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, जर्नादन सिह,विनोद सिह,विरचंद्र भगत,श्याम ठाकुर,हरिमोहन ठाकुर, नबल ठाकुर, मुकेश शर्मा, इत्यादि लोग इस कार्यक्रम मे शामिल हूए।सभी लोग अपना वक्तव्य दिये और सहमति जताई।इस ट्रस्ट का उद्धांटन बीएन शर्मा द्बारा किया गया।इन्हें समाज को कैसे प्रगति की ओर ले जाने का हौसला है।बीएन शर्मा यह भी लोगो से अपील किए कि सभी आदमी का विश्वास की जरुरत है।यह ट्रस्ट संस्था अकेले नही चलेगा इस मे सभी लोगो का साथ चाहिए तभी राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट आगे बढेगा।

बाईट-बीएन शर्मा
फोटो संलग्न

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स