Ambedkernager News: भुजहिया माता देवी मंदिर में नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं विराट सन्त सम्मेलन की शुरुआत।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के बिधान सभा आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत प्रसिद्ध भुजहिया माता देवी मंदिर में नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं विराट सन्त सम्मेलन की शुरुआत।आपको बता दें कि आज दिन सोमवार को कलश शोभा यात्रा में शामिल 51 बालिकाओं से की गई।शोभायात्रा में धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो.. जय भुजहिया माता की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जय माता दी की जयकारे के साथ शोभायात्रा नसीरपुर,गिरैया बाजार,सरयू नगर होते हुए चाण्डीपुर घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया। इसके बाद शोभा यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची। यहां कलश स्थापना कराई गई।भ्रमण के दौरान शोभा यात्रा में शामिल लोगों के ऊपर पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया गया। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जगह-जगह जलपान भी कराया। इस मौकेपर भक्तागण हरिप्रसाद जी महाराज व श्री देवेश जी महाराज एवं यज्ञाचार्य पं.कामता प्रसाद शुक्ल,आचार्य पं.ओंकारनाथ शुक्ल,आचार्य पं.रामकृष्ण शुक्ल,प्रमोद पाण्डेय,प्रदीप सिंह,सुनील चौरसिया,राहुल पाण्डेय,राम प्रकाश शुक्ल,विनय पाण्डेय,ध्रुव तिवारी,ओम प्रकाश शुक्ल,अजीत प्रताप सिंह,प्रांजल यादव,अनुपममणि तिवारी,शुभम् मिश्रा,ओम प्रकाश शुक्ला,विजय प्रताप सिंह,चंचल दूबे,अभिषेक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।