Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Bihar News: बेतियां वाल्मीकि व्याध्र परियोजना क्षेत्र के मंगुराहा वन क्षेत्र से भटक कर रियायशी इलाके मे पहुंचे बाघ ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

बेतियां-बेतियां मंगुराहा वन क्षेत्र से भटक कर रियायशी इंलाके मे पहुंचे बाघ ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया है।घायल व्यक्ति कि पहचान खैरटीया गांव निवासी राजू महतो के रूप मे हूआ ।घायल व्यक्ति राजू महतो ने बताया कि वह गांव के समीप स्थित अपने खेत मे रवी फसल का रखवाली करने जा रहा था।तभी झाड़ियों मे छिपे बाघ ने उसपर हमला

Bihar News: Beti Valmiki wandering from Manguraha forest area of ​​Vyadhar project area, a tiger, who reached the princely area, injured a person.

बोल दिया।चिखने चिल्लाने के बाद बाघ उसे छोड़ कर झाड़ियों मे भाग गया।रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि भटके हूए बाघ को टाईगर टेकर कि मदद से जंगल मे पहुंचाने कि कोशिश किया जा रहा है।वहीं दूसरे तरफ उसी गांव के हेवन्ती देवी के बकरी चराने गये एक बजे बाघ ने उनके बकरी को चरवाहे के सामने से अपना झपट कर अपना निवाला बना लिया है।इधर करीब एक पखवाड़े से मांगुराहा वन क्षेत्र के सटे आसपास के गांव मे बाघो का आंतक जारी है।ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: