Pratapgarh News: जिले में गरीबो के मसीहा के रूप में सामने आ रहे हैं प्रज्ञा कुमार सिंह

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम
प्रतापगढ़: मानधाता क्षेत्र के नेताओं, ब्यापारिओं, एवं ठेकेदारों के लिए एक मिशाल बनते जा रहे हैं गायत्री गंगा परिवार के प्रज्ञा कुमार सिंह । जिले में अब तक हजारों जरुरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता दिए, बिना किसी ब्यक्तिगत लाभ के एवं बिना किसी दिखावे के । गरीबों के लिए गायत्री गंगा परिवार बन रहा है अटूट सहारा । गरीबो एवं असहायों तथा मजदूरों को उनके मुश्किल समय में आर्थिक सहायता पहुंचाने के देवत्यपूर्ण कार्यों को हिन्द मजदूर सभा (शीबू ) के जिलाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने उनके उज्जवल भबिष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है ।
आमंत्रण मिलने पर सहायता के लिए तुरंत पहुंच जाते हैं गायत्री गंगा परिवार के प्रज्ञा कुमार सिंह। गौरतलब हो कि जनपद प्रतापगढ़ के बासुपुर मांधाता गांव में रह रहे धर्मेंद्र हरिजन पप्पू जो बासूपुर गांव के बेहद ही गरीब आदमी है उसकी लड़की की शादी है जब इस बात की जानकारी होने पर प्रज्ञा कुमार सिंह ने पहुंचकर लड़की के लिए समान और आर्थिक मदद की ।
समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्र वासियों ने प्रज्ञा कुमार सिंह जी का जमकर सराहना कर रहे है।