संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में 11 फरवरी को थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत रात 11 बजे भोला रोड पर थाना प्रभारी कंकरखेड़ा व जानी और उनकी टीम और एसओजी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश रिजवान उर्फ बंटी पुत्र सत्तार निवासी नगलताशी थाना कंकरखेड़ा मेरठ पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में दोनो पैरो मे गोली लगने से घायल हुआ। यह बदमाश एक शातिर अपराधी हैं। जिस पर लगभग डेढ दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। वर्तमान में यह बदमाश थाना खरखोदा व मवाना जिला मेरठ व थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर से लूट के मामले में वांछित चल रहा था। और इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। इस बदमाश से 32 बोर की कंट्रीमैड पिस्टल, भारी संख्या में जिंदा/खोखा कारतूस और लाल रंग की स्पलेंडर बाइक बरामद हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना करने के बाद व किसी मस्जिद जमात में शामिल हो जाता था। क्योंकि वहां पुलिस नहीं आती थी। इस तरह वह पुलिस से लंबे समय तक बच जाता था। इसी प्रयास मे इस बार भी उसने समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ मे नुमानिया मस्जिद मे शरण ली थी। आज यह बदमाश वहा से निकल कर अपने साथियों से मिलने जा रहा था। और किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।