मेरठ न्यूज: कोविड 19 के चलते मेरठ में हाई अलर्ट

मनीष गुप्ता मेरठ : जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के आदेशानुसार सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से आदेश देते हुए शहर के और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
प्रशासन की और से कोरोना जैसी घातक बीमारी के दुबारा वापिस आ जाने की वजह से सभी क्षेत्रों में मास्क ना पहने वालों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए विशेष दिशा निर्देश दिए गए। और बिना मास्क के दिखाई देने वाले लोगो का चालान काटने का भी आदेश जारी किया। और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया।
प्रशासन ने जनता को इस घातक बीमारी से ग्रस्त ना हो इसलिए व्यापारियों को कहा गया कि वे अपने प्रतिष्ठान 08 बजे तक बंद कर दें। और अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें। और दूसरो को भी सुरक्षित रखे। प्रशासन के हाई अलर्ट के चलते भीड़ से खचा खच भरा रहने वाला बच्चा पार्क चौराहा आज खाली दिखाई दिया।