Bihar news मनुआपुल ओपी में थानाध्यक्ष व सीओ की जनता दरबार में भूमि संबंधित विवाद की सुनवाई

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला के मनुआपुल ओपी थाना में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित वादों के लिए जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन व चनपटिया के राजस्व अधिकारी स्मृति साहनी ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। जिसमें कुल तीन मामलों की सुनवाई के लिए लाया गया जिसमें एक का आवेदन आज ही आया और एक का दोनों पक्षों के आपसी सहमति से निष्पादन किया गया। वहीं एक दूसरे मामलें में सुनवाई जारी रही।
थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन ने बताया कि वाद संख्या 04 में प्रथम पक्ष मंटू कुमार और द्वितीय पक्ष शौकत शैफी विवाद था जिसे जनता दरबार में दोनों पक्षों की सहमति से निष्पादित किया गया है। वहीं आज एक नया मामला वाद संख्या 05 पंडित प्रसाद उर्फ मदन प्रसाद बनाम सुजित प्रसाद यादव का आया है। वहीं एक अन्य वाद 02 शारदा देवी बनाम हनुमान साह की सुनवाई जारी है।
जिसमें विधिसम्मत सुनवाई के आधार पर वाद का निष्पादन किया जाएगा।