मनोज कुमार राजौरिया । उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप का शिकार हुई 20 वर्षीय दलित युवती की बीती रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़िता के भाई ने मौत की पुष्टि की है. वहीं हाथरस पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया गया है. पीड़िता को सोमवार को ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज से सफदरजंग अस्पताल लाया गया था. वो बीते दो सप्ताह से मौत से जंग लड़ रही थी.

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि उसके साथ 14 सितंबर को तब गैंगरेप किया गया, जब वो अपनी माँ और भाई के साथ घास काटने गई थी. पीड़िता के भाई ने बताया, “मेरी बहन, माँ और बड़ा भाई घास काटने गए थे. भाई एक गठरी घास लेकर घर आ गया था. माँ आगे घास काट रही थी, वो पीछे थी. वहीं उसे खींचकर गैंगरेप किया गया. वो मेरी माँ को बेहोशी की हालत में मिली थी.”

मेडिकल कॉलेज में वो 13 दिनों तक वेंटिलेटर पर रही. उसे सोमवार को ही सफदरजंग अस्पताल लाया गया था, जहाँ क़रीब तीन बजे उसने दम तोड़ दिया. पीड़िता के भाई ने बताया, “उसकी जीभ कट गई थी, रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, शरीर का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा था. वो बोल नहीं पा रही थी. किसी तरह इशारे कर रही थी.” गैंगरेप का आरोप गाँव के ही उच्चजाति के चार लोगों पर है. पुलिस ने चारों को गिरफ़्तार कर लिया है.

हाथरस के एसपी विक्रांत वीर ने बताया, “चारों अभियुक्तों को गिरफ़्तार करके जेल भेजा जा चुका है. हम अदालत से फ़ास्ट ट्रैक सुनवाई की मांग करेंगे. पीड़िता के परिवार को गाँव में सुरक्षा भी दी गई है.”
◆ पुलिस पर लापरवाही के आरोप
पीड़िता के भाई ने कहा कि शुरुआत में पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. घटना के 10 दिन बाद तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया. उसने बताया, गैंगरेप की धारा भी तब जोड़ी गई, जब मेरी बहन ने सर्किल ऑफ़िसर को बयान दिया और अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में इशारों से बताया. शुरुआत में पुलिस ने बस हत्या की कोशिश का मुक़दमा दर्ज किया था और एक ही अभियुक्त को नामित किया था.
पुलिस पर लापरवाही के आरोप पर एसपी कहते हैं, “परिवार ने जो तहरीर दी, वही मुक़दमा शुरू में दर्ज हुआ. बाद में जाँच के दौरान जब लड़की का बयान लिया गया, तब गैंगरेप की बात सामने आई और ये धारा जोड़ दी गई.”
क्या मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई है, इस सवाल पर एसपी का कहना था कि ये जानकारी अभी साझा नहीं की जा सकती है.