महेंद्र बाबू इटावा: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई 19 साल की दलित युवती मंगलवार को जिंदगी से जंग हार गई। हैवानों ने गैंगरेप के बाद उसकी जीभ काट दी थी और उसकी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी गई थी। वो बीते दो हफ्तों से मौत से जंग लड़ रही थी।

सोमवार के दिन उसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था, जहां 29 सितंबर की सुबह उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद से सभी लोग युवती को नम आंखों से श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। साथ ही, उसके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

हाथरस में बेटी के साथ बलात्कार के बाद हुई मौत के विरोध में कैंडल मार्च के माध्यम से बेटी को श्रद्धांजलि दी जब तक जिस पार्टी की सरकार है और उसी पार्टी में चिन्मयानंद जैसे लोग रहेंगे तब तक देश की बेटी कहा सुरक्षित रहेगी।
हाथरस की बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए इटावा में समाजवादी महिला सभा द्वारा भी केंडल मार्च निकाला गया।