संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
हरिनाम संकीर्तन सेवा ट्रस्ट, आगरा द्वारा चतुर्थ सर्वमाज कन्या विवाह समारोह का आयोजन शमशाबाद रोड स्थित परशुराम पार्क (100 फूटा रोड) पर भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर 26 कन्याओं के विवाह विधिवत् रीति-रिवाजों के साथ कराए गए।
ट्रस्ट के माध्यम से सभी नवविवाहित कन्याओं को गृहस्थ जीवन के लिए आवश्यक पूरा गृहस्थी सामान प्रदान किया गया। स्वागत कर्ता श्याम भोजवानी के साथ ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने बारातियों और अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

विवाह की सभी रस्में, जिनमें द्वार पूजन और फेरे शामिल थे, पं. अंकित कृष्ण मुद्गल एवं मोहित शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराई गईं। बारातियों को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और आनंदपूर्ण रहा।
ट्रस्ट की अध्यक्ष पं. गरिमा किशोरी जी ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और नम आंखों से विदाई दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं चेयरमैन, फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद (भारत सरकार), श्री पूरन डावर उपस्थित रहे।

वरिष्ठ अतिथियों में विपिन करीरा, अरुण लावानिया, संजीव शर्मा, अमरलाल खोरेजा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
साथ ही योगेंद्र भारद्वाज, सुमन भारद्वाज, डॉ. आर.पी. राजपूत, राजेंद्र कुमार जेतली, चतुरमल भावनानी, भगवान आवतानी, मोतीराम अमुलानी, महेश मंगरानी, योगेश जारानी, गुरमुख व्यानी, राजा सुखलानी, गुरदासमल, मधु माहौर, बलवीर सिंह बल्लो, मनोज तीर्थानी, श्रीनिवास अग्रवाल, अमित गुप्ता, रोहित गोयल, राजेश बघेल, विशाल अग्रवाल, रामवीर शर्मा, दिनेश मदान, प्रदीप वनवारी आदि गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ किया गया।