Hajipur Vaishali : राघोपुर दियारा मे 6 देसी शराब की भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त कारोबारी मे हड़कंप

राजेन्द्र कुमार सिह शाली वैशाली हाजीपुर। राघोपुर-मध निषेध विभाग पटना के निर्देनूसार रूस्तमपुर ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण प्रसाद यादव के नेतृत्व मे अबैध शराब भट्टी संचालको के खिँलाफ बड़ी कारवाई।गुरूवार को अभियान के तहत पुलिस न छह देसी शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया।
मौके से पुलिस ने 200 लीटर देशी शराब एवं मोटरसाइकिल बरामद किया।वही 20000 लीटर कच्चा जावा को पुलिस ने नष्ट कर दिया। उक्त कारवाई से शराब कारोबारियों मे हड़कंप मच गया कारोबारी अपने अड्डे से भागने मे सफल रहे पुलिस किसी की गिरफ्तारी नही कर सकी।हालांकि इस मामले मे रूस्तमपुर ओपी मे छह शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
इस संबंध मे रूस्तमपुर ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार को सुकुमार पुर दियारे मे चल रहे अवैध देशी शराब भट्टी के खिलाफ अभियान के तहत 6 देसी शराब की भट्टी ध्वस्त किया गया। इस दौरान पुलिस ने 20000 लीटर कच्चा जावा को नष्ट कर दिया। मौके से 200 लीटर तैयार देसी शराब एवं मोटरसाइकिल बाइक जपो किया गया है। वही शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।