Breaking Newsबिहार

Hajipur New :पटेढी बेलसर पश्चिम बंगाल से फरार प्रेमी युगल को कोलकाता पुलिस ने ओपी क्षेत्र के श्यामपुर गांव से बरामद किया है।

Hajipur New :पटेढी बेलसर पश्चिम बंगाल से फरार प्रेमी युगल को कोलकाता पुलिस ने ओपी क्षेत्र के श्यामपुर गांव से बरामद किया है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली/पटेढी बेलसर पश्चिम बंगाल से प्रेमी युगल को कोलकाता पुलिस ने ओपी क्षेत्र के श्यामपुर गांव से बरामद किया है।दोनो को कोलकाता पुलिस ने कोर्ट मे प्रस्तुत करने के लिए अपने साथ ले गयीं।प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर गांव निवासी उपेंद्र सिह के पुत्र सिकिद्र कुमार वर्षो से कोलकाता मे रहकर निजी जाँब करता है।इसी दौरान साउथ24 परगना जिला के नैनदिबो थाना अतर्गत जगोडिपोड़ा के एक युवती से प्रेम हो गया।युवती एक माह पूर्व प्रेमी के साथ घर से फरार हो गया।युवती के पिता ने नैनदिबो थाना मे युवती के अपहरण का एफआईआर दर्ज कराया।प्रेमी युवती को लेकर अपने घर श्यामपुर आ गया।प्रेमी युगल ने यहां आकर शादी कर ली मंगलवार की रात कोलकाता पुलिस ने बेलसर पुलिस के सहयोग से युवती को युवक के घर से बरामद कर लिया।साथ ही युवक को हिरासत मे लेकर थाना ले आयी।कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कोलकाता पुलिस दोनों को अपने साथ ले गयी है।संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली/पटेढी बेलसर पश्चिम बंगाल से प्रेमी युगल को कोलकाता पुलिस ने ओपी क्षेत्र के श्यामपुर गांव से बरामद किया है।दोनो को कोलकाता पुलिस ने कोर्ट मे प्रस्तुत करने के लिए अपने साथ ले गयीं।प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर गांव निवासी उपेंद्र सिह के पुत्र सिकिद्र कुमार वर्षो से कोलकाता मे रहकर निजी जाँब करता है।इसी दौरान साउथ24 परगना जिला के नैनदिबो थाना अतर्गत जगोडिपोड़ा के एक युवती से प्रेम हो गया।युवती एक माह पूर्व प्रेमी के साथ घर से फरार हो गया।युवती के पिता ने नैनदिबो थाना मे युवती के अपहरण का एफआईआर दर्ज कराया।प्रेमी युवती को लेकर अपने घर श्यामपुर आ गया।प्रेमी युगल ने यहां आकर शादी कर ली मंगलवार की रात कोलकाता पुलिस ने बेलसर पुलिस के सहयोग से युवती को युवक के घर से बरामद कर लिया।साथ ही युवक को हिरासत मे लेकर थाना ले आयी।कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कोलकाता पुलिस दोनों को अपने साथ ले गयी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स