संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा।
धन धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की खुशियों में डूबा संपूर्ण शहर श्रद्धा और उत्साह से सराबोर रहा, सुबह अमृतवेले विशाल प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें संगत ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,

प्रभात फेरी का शुभारम्भ गुरद्वारा शाहगंज से हुआ। भव्य फूलों से सजे हुए रथ पर विराजमान पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सुशोभित
गुरु साहिब की हजूरी में जत्थे एवं संगत ने कीर्तन नाम सिमरन “वाहे गुरु” के स्वर में नगर को गुंजायमान कर दिया, श्रद्धालुओं की भीड़ ने भक्ति और एकता का अद्भुत संदेश दिया,
प्रभात फेरी में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हुए। भव्य आतिशबाजी जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
व्यवस्था मे रहे अमृतवेला परिवार गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी
प्रभातफेरी पूरे मार्ग में “सतनाम वाहे गुरु” के गूंजते स्वर, झांकियों और सजावट ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया।