Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन

संवाददाता- मदन गोपाल

जनपद- अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड- जहांगीरगंज में स्थित न्याय पंचायत ऐनवां में आज मतदाता जागरूकता बाईक रैली एन. पी.आर.सी अर्जुन कुमार के नेतृत्व में निकाली गई जिसका शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय ऐनवां से हुआ| रैली प्रा. वि. ऐनवां से शुरू होकर न्याय पंचायत के विभिन्न गावों ऐनवां, आदमपुर, जोगी धानिकपुर,रायपुर बेलवाडांड़ी,बड़ागांव,किन्नूपुर, सोनहूं समैसा आदि गावों में भ्रमण करते हुए।

 

मतदाताओं को जागरूक किया गया| रैली में न्याय पंचायत ऐनवां के पांचों संकुल शिक्षक अर्जुन कुमार जी, राजेन्द्र प्रसाद यादव जी, हरिद्वार जी, विजय कुमार जी, सर्वेश कुमार जी तथा न्याय पंचायत ऐनवां के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अरविन्द वर्मा जी, शांति भूषण पांडेय जी, अंतिम कुमार सिंह जी, सूर्यभान यादव जी, रसूल अहमद जी, विनोद सिंह जी ओमप्रकाश यादव जी, दिलीप तिवारी जी तथा समस्त सहायक अध्यापक मामूली दानिश जी, रामतीर्थ प्रजापति जी, विजय प्रकाश जी, प्रदीप कुमार जी, अरविंद कुमार जी, कवीन्द्र जी, सत्यप्रकाश जी, विभाकर शुक्ला जी, हरगुन जी, रवीन्द्रनाथ जी तथा अनिल कुमार वर्मा जी आदि शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक मौजूद रहे|

अम्बेडकर नगर न्यूज : मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स