Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अंबेडकर नगर समाचार : ग्राम प्रधान ने निराश्रित गरीबों को निःशुल्क कम्बल किए वितरण

अम्बेडकर नगर – विकासखंड जहांगीरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत नसीरपुर छितौना में शुक्रवार को ग्राम सभा में ग्राम प्रधान श्रीमती सरस्वती देवी  द्वारा भीषण शीतलहर व कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे गरीबों व असहायों को निःशुल्क कम्बल वितरण किये।

विकासखंड जहांगीरगंज अंबेडकर नगर ग्राम पंचायत नसीरपुर छितौना

कम्बल पाकर निराश्रितों व वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे।शीतलहर और ठिठुरन के बीच ग्राम सभा में प्रधान प्रतिनिधि आचार्य दिलीप कुमार  द्वारा निःशुल्क कम्बल वितरण  करके ठण्ड में ठिठुर रहे, असहाय व गरीबों को कम्बल वितरण किये गए।

विकासखंड जहांगीरगंज अंबेडकर नगर ग्राम पंचायत नसीरपुर छितौना

कम्बल पाकर गरीबों व असहायों के चेहरों पर खुशी की लहर दिखाई दी।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अत्याधिक ठण्ड व शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए निराश्रित असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण किया गया है।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि आचार्य दिलीप कुमार, क्षितिज कुमार, सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलायें मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स