इटावा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रोकी गईं दो यात्री श्रमिक ट्रेनें
मनोज कुमार राजौरिया इटावा : हावड़ा दिल्ली रेलमार्ग पर शनिवार को फफूंद व कंचौसी के बीच मालगाड़ी की गार्ड बोगी पटरी से उतर गई जिसके कारण तीन घंटे तक अप ट्रैक बाधित रहा। इटावा जंक्शन पर लुधियाना व गुजरात से आ रहीं दो ट्रेनों को रोका गया। दोनों ट्रेनें लगभग डेढ़ घंटे तक यहां खड़ी रहीं।
आरपीएफ व जीआरपी की सजगता से ट्रेन में सवार मजदूरों को नीचे नहीं उतरने दिया गया।
फफूंद व कंचौसी के बीच खाली टंकी मालगाड़ी से मवेशी टकराने के बाद गार्ड बोगी के दो पहिए पटरी से उतर गए थे जिसके कारण अप ट्रैक प्रभावित हुआ था। वहीं कुछ देर के लिए डाउन ट्रैक भी प्रभावित रहा। मजदूरों को लेकर जा रही दो ट्रेनों को इटावा जंक्शन पर रोका गया। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 04634 जो लुधियाना से डालटनगंज जा रही थी, सुबह 4.17 पर यहां पहुंची और 5.15 पर रवाना हुई। वहीं साबरमती से उन्नाव जा रही गाड़ी संख्या 09479 सुबह 6.17 बजे आकर रुकी और 6.53 पर रवाना हुई। ट्रेनों के रुकने की जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, वाणिज्य निरीक्षण नरेश मीना, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके शर्मा, एसआई टीएस चाहर, कांस्टेबल दया किशोर, अम्बरीश कुमार, जीआरपी इंस्पेक्टर कृपालशंकर, एसएसआई पीपी सिंह भी पहुंचे। इस दौरान कोई भी यात्री प्लेटफार्म पर नहीं उतरा। इतना ही नहीं किसी ने भी ट्रेन का गेट खोलने का भी प्रयास नहीं किया। दोनों ट्रेनंर रवाना होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।