Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेश
वरिष्ठ पत्रकार के घर शोक संवेदना देने पहुंचे पूर्व बीएसपी प्रत्याशी नितिन वर्मा
बटेश्वर आगरा ब्रेकिंग न्यूज
वरिष्ठ पत्रकार रनवीर सिंह के पितां फरेरा निवासी श्री अतर सिंह समाज सेवी का लंबी बीमारी जे चलते 80 वर्षीय का हुआ निधन। वे बीते कई दिनों से कई दिनों से अश्वस्त चल रहे थे। किसान परिवार में जन्में समाज सेवी अतर सिंह के निधन पर आसपास क्षेत्र में शोक का असर स्पष्ट दिखाई जा रहा है। क्षेत्र के समाजसेवियों ने उनके निधन पर उनके परिवार को सुख संवेदना लेकर नजर देखे जा रहें हैं।
बाह विधान सभी के पूर्व बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा ने उनके पैतृक गांव फरेरा में निवास पर जाकर उनके परिवार को सांत्वनाएंव की शोका संवेदना व्यक्त किया l उनके साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक कुमार वर्मा पिनाहट, डॉक्टर बबलू वर्मा, विजय प्रताप सिंह सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।